नई दिल्ली:डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही जल्दी जल्दी नए फैसले लिए जा रहें हैं जिससे वैश्विक राजनीति में समीकरण तेजी से बदल रहें हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकी ओसामा बिन लादेन के खास दोस्त कहे जाने वाले खान मोहम्मद को ग्वांतानामो जेल से रिहा कर दिया है. इसके जबाव में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने भी 2 अमेरिकी नागरिकों को अपनी जेल से आजाद कर दिया है. बता दें कि तालिबान सरकार ने अमेरिका से 3 अमेरिकी कैदियों के बदले एक अफगान कैदी खान मोहम्मद को ग्वांतोनामो जेल से रिहा करने की मांग की थी. आतंकी खान मोहम्मद को ओसामा बिन लादेन का बेहद खास माना जाता है. अफगान तालिबान ने स्पष्ट कर दिया था कि जब तक खास मोहम्मद की रिहाई नहीं हो जाती, तब तक तालिबान किसी भी कैदी को रिहा नहीं करेगा. पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन आतंकी को किसी भी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं थे, लेकिन ट्रंप ने उनके फैसले को पलट दिया.